पूर्णिया, मई 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व थैलेसीमिया दिवस पर फणीश्वरनाथ टीओपी प्रभारी शबाना आजमी सहित 18 लोगों ने रक्तदान किया। टीओपी परिसर में आयोजित शिविर के दौरान प्रभारी ने थैलेसीमिया प्रभावित 15 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का भी वितरण किया। उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को हर 15 से 20 दिन रक्त की जरूरत होती है। इसलिए हमें बढ़चढ़ कर रक्तदान मे हिस्सा लेना चाहिए। रक्तदान से हमारे स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है, परन्तु किसी की जान बचने से तसल्ली जरूर मिलती है। इस अवसर पर कई संगठन के लोग मौजूद थे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...