सिमडेगा, मई 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल के सभागार में गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सीएस डॉ. रामदेव पासवान उपस्थित थे। मौके पर सीएस ने अपने संबोधन में थैलेसीमिया के कारण, लक्षण, रोकथाम और उपचार के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। डॉ. पासवान ने बताया कि थैलेसीमिया एक अनुवांशिक रोग है, जो माता-पिता के जीन के माध्यम से संतान में आता है। यदि समय रहते इसका परीक्षण और इलाज न किया जाए, तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने लोगों से विवाह से पूर्व थैलेसीमिया की जांच करवाने की अपील की। कार्यशाला के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने थैलेसीमिया की पहचान, रक्तदान के महत्व और रोग के प्रभावी प्रबंधन पर चर्चा की। इस मौके पर डीपीएम डीपीसी सहित स्वास्थ्य विभाग के सभ...