पूर्णिया, मई 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में दो सौ की संख्या में थैलेसीमिया पीड़ित हैं। इन पीड़ितों को प्रत्येक पन्द्रह से बीच दिन के अंतराल पर रक्त चढ़ाने से लेकर अन्य परेशानी की स्थिति उत्पन्न होती है। ऐसे में इनके उपचार और देखभाल के लिए समय समय पर रक्त की भी जरूरत पड़ती है। 8 मई का विश्व थैलेसीमिया दिवस है। इस थैलीसीमिया दिवस को देखते हुए थैलीसीमिया परिवार ने इस बार पिछले पांच दिनों से रक्तदान शिविर चला रखा है। इस शिविर के माध्यम से अलग अलग संगठन के सहयोग से रक्तदान के अभियान को गति दिया गया है। पिछले चार से पांच दिनों में अलग अलग जगहों पर रक्तदान किए गए हैं। इनमें कई संगठनों ने सहयोग किया। थैलीसीमिया परिवार संघ के पवन कुमार झा ने बताया की यह अभियान थैलीसीमिया पीड़ित के सहयोग के लिए चलाया गया है। -जीएमसीएच में थैलेसीमिया...