शामली, जून 1 -- शनिवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सीएमओ डा. किशोर आहुजा ने हॉस्पिटल पहुंचे मरीजों तथा उनके तीमारदारों को तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ ग्रहण कराई। शनिवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए सीएमएस डा. किशोर आहुजा ने कहा कि तम्बाकू निषेध दिवस पर संकल्प ले कि तम्बाकू का सेवन नही करेगे। उन्होने कहा कि तंबाकू, बीडी, सिगरेट या अन्य कोई गुटखा खाने से कैंसर जैसी बीमारियों का सामना करना पड सकता है। यह सेहत के लिए हानिकारक है। उन्होने कहा कि तंबाकू का सेवन करने से हो सकता है कि चंद मिनटों के लिए आनंद आ जाये, लेकिन यह भविष्य को बर्बाद कर देता है। ऐसे मे...