गोरखपुर, जून 1 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा स्थित इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर रैली एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें तम्बाकू से हानि व छोड़ने के उपाय को लेकर जागरूक किया गया। बिजनेस हेड एसके शुक्ल के निर्देश पर रैली फैक्ट्री परिसर में बॉटलिंग एरिया से मेन गेट तक निकाली गई। गोष्ठी में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मिनाक्षी अवस्थी व डॉ. आशीष प्रताप मल्ल द्वारा सभी को तम्बाकू से होने वाली बिमारियों और उसके उपचार के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही तम्बाकू छुडवाने के लिए घरेलु नुख्से बताया गया। डॉ. मल्ल द्वारा आईजीएल के कर्मचारियों का जांच कर दवा उपलब्ध कराई गई। मौजूद लोगों को तम्बाकू से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान दशरथ मिश्र, जीतेन्द्र टंडन, उप महाप्रबंधक संजीव कुमार सिंह, बृजेन्द्र यादव,लाल बहादुर, डॉ. प्...