गोपालगंज, मई 31 -- हथुआ, एक संवाददाता प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसौंधी के प्रांगण में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेधदिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार वॉलिंटयरी हेल्थ एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया तत्वावधान में स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं को तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों कैंसर,अस्थमा,मधुमेह आदि के बारे में बताया गया। प्रखण्ड समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हर वर्ष लगभग 13 लाख व्यस्कों की मृत्यु तंबाकू सेवन से होती हैं। कार्यक्रम में धीरेंद्र कुमार,हरिश्चंद्र यादव,अब्दुल कलाम,नीतू कुमारी,सुनीता कुमारी,शोभा कुमारी,निधि कुमारी,हरिशंकर सिंह,नूरजहां खातून आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...