पलामू, जून 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति ने सीएस सभागार, सीएचसी, पीएचसी , एपीएचसी सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजन के दौरान सभी स्थानों पर लोगों को शपथ दिलाई गई और समाज से नशा को दूर करने का प्रण लिया गया। सीएस सभागार में सीएस डॉ अनिल कुमार सिंह ने नेतृत्व में सभी कर्मियों ने तम्बाकू छोड़ने और समाज को जागरूक करने का शपथ लिया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि आज के दिन लोगों को यह प्रण लेना चाहिए कि पूरे जीवनकाल में तम्बाकू का सेवन नहीं करेंगे और दूसरे को भी इस ओर प्रेरित करेंगे। एमआरएमसीएच के कर्मियों ने भी इस मौके पर शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर एमआरएमसीएच अधीक्षक डॉ अजय कुमार ने कहा कि तम्बाकू के लत से परेशान लोगों को धीरे धीरे इसे ...