जहानाबाद, मई 31 -- जहानाबाद। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर नागरिक विकास मंच के द्वारा पाक्षिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कवियों ने अपने गीतों के माध्यम से लोगों को तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए जागरूक किया। इसके पूर्व शहर के पाठक टोली निवासी एसटीएफ के जवान विकास कुमार उर्फ सुरज के शहीद होने पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा एस के सुनील ने और संचालन संतोष श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश चन्द्रवंशी, रेडक्रॉस के सचिव राजकिशोर ,साहित्यकार अरविंद कुमार आंजाश , कवयित्री शिक्षिका रूबी देवी , लोक गायक एवं कवि विश्वजीत अलबेला , अनुसूचित जाति -जनजाति के अध्यक्ष डा अरविंद चौधरी , नागरिक विकास मंच के कोषाध्यक्ष रामजीवन पासवान, अजय विश्वकर्मा ने अपने -अपने विचार व्यक्त किया ।

हिंदी हिन्द...