आरा, मई 31 -- आरा। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा अधिकार भारत भूषण भसीन की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया। इस अवसर पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम शैलेंद्र कुमार पांडा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय सुधाकर पांडेय सहित अन्य सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए सभी के साथ सामूहिक शपथ लेते हुए कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के इस अवसर पर हम सभी यह शपथ लेते हैं कि मैं कभी भी धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करूंगा ...