बुलंदशहर, मई 31 -- विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सीएमओ कार्यालय सभागार में चित्रकला व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान बेहतर मानसिक एवं शारीरिक हानियों के रचनात्मक चित्र बनाने पर छात्रों को सम्मानित भी किया गया। सीएमओ कार्यालय सभागार में आयोजित चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता में वीआईआईटी नर्सिंग कॉलेज एंड हॉस्पिटल के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों के प्रति आमजन, युवाओं को जागरूक किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने तंबाकू से संबंधित सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक हानियों को रचनात्मक चित्रों, आकर्षक नारों एवं सशक्त संदेशों के माध्यम से प्रस्तुत कर जन-जागरूकता की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छा...