बिजनौर, मई 7 -- विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर श्याम नारायण सिंह स्मारक इंटर कॉलेज में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें तंबाकू से होने वाले दुष्परिणाम को लेकर चार्ट प्रतियोगिता, स्लोगन व कविता प्रतियोगिता आयोजित हुई। मंगलवार को आयोजित विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रतियोगिताओं के अंतर्गत चार्ट प्रतियोगिताओं में शालू रानी 9 बी ने प्रथम, अरुण कुमार 9सी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में ज्योतिका 12 ए ने प्रथम, गौरव कुमार 9वी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कविता प्रतियोगिता में रोहित कुमार 12वी ने प्रथम, मुस्कान 10ए ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य दुष्यंत कुमार त्यागी ने स्थान पाने वाले छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें तंबाकू जैसी बुराइयों से दूर रहना चाहिए। यह हमारे शरीर के पतन के साथ-साथ साम...