सासाराम, मई 30 -- सासाराम, निज संवाददाता। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शुक्रवार की सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी को प्रधान जिला जज अनुज कुमार जैन, जिला जज एक पंकज कुमार मिश्र, सीजेएम सचिन कुमार मिश्र व प्राधिकार सचिव कुमार कृष्ण देव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया जाता है कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर निकली प्रभात फेरी कचहरी से होकर सर्किट हाउस मोड, पोस्टऑफिस चौक से होकर गुजरी। इस दौरान तंबाकू का सेवन नहीं करने से संबंधित नारे लगाये गए। लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। प्रभात फेरी में पैनल अधिवक्ताओं के अलावे पारा लीगल स्वयंसेवकों के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। प्रधान जिला जज ने बताया कि शनिवार को तंबाकू का सेवन नह...