लातेहार, जून 1 -- लातेहार, प्रतिनिधि। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शनिवार को लातेहार जिले में जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। इस रैली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, सहिया और सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रैली के माध्यम से लोगों को तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान और इससे बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। सिविल सर्जन ने कहा कि तंबाकू कई गंभीर बीमारियों की जड़ है। इसका त्याग करना स्वस्थ जीवन की दिशा में पहला कदम है। उन्होंने उपस्थित लोगों को तंबाकू और इससे जुड़ी सभी चीजों से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जिला अस्पताल परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान "तंबाकू छोड़ो, जीवन बचाओ","स्वस्थ रहें, तंबाकू से दूर रहें" ज...