नोएडा, मई 31 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर उम्मीद संस्था द्वारा गांव सादुल्लापुर में नशा जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। उम्मीद संस्था के संस्थापक डॉ. देवेंद्र कुमार नागर एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज नागर ने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। तंबाकू का सेवन गले और फेफड़ों के कैंसर समेत कई घातक बीमारियों का प्रमुख कारण बनता है। उन्होंने युवाओं को नशे की जगह शिक्षा, योग और सकारात्मक जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित किया। बादलपुर मंडल अध्यक्ष महेंद्र प्रधान और राजकुमार ने कहा कि तंबाकू का सेवन न केवल व्यक्ति को शारीरिक रूप से कमजोर बनाता है, बल्कि यह उसकी आर्थिक स्थिति और शैक्षिक प्रगति पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। वहीं, छोटे बच्चे कार्तिक के द्वारा बनाई गई चित्रकला के लिए उसे सम्मानित किया गया। साथ ही, ...