रामगढ़, जून 2 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट शाखा के बैनर तले तंबाकू नशा छोड़ो, बीमारी भगाओ, स्वास्थ्य बचाओ, जीवन बचाओ, देश बचाओ, नारों के साथ जागरूकता कार्यक्रम रविवार को श्याम कॉम्प्लेक्स चट्टी बाजार के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम युवा मंच के प्रतिनिधियों की ओर से चल रहे प्रांत स्तरीय तम्बाकू मुक्त यूथ अभियान के तहत तम्बाकू निषेध के पोस्टर का विमोचन कर किया गया। साथ ही लोगों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। मंच के सदस्यों ने लोगों से कहा कि दृढ़ संकल्पित होकर उक्त नशा को मानव को छोड़ना चाहिए। मारवाड़ी युवा मंच के प्रतिनिधियों ने रिक्शा, टेंपो, ठेला चालक व गरीब मध्यम वर्गों के बीच तंबाकू निषेध जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया। वहीं, नश...