लखीसराय, मई 31 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के एनसीडीओ इकाई एवं कैंसर स्कैनिंग केंद्र ने सामूहिक रूप से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को तंबाकू से परहेज करने के लिए प्रेरित किया। सीएस डा. बीपी सिन्हा के अध्यक्षता एवं एनसीडीओ प्रभारी डा. अश्विनी कुमार के संचालन में कैंसर स्कैनिंग केंद्र की टीम ने प्रभात फेरी के साथ नुक्कड़ नाटक एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारी व उसके बचाव के बारे में जागरूक किया। सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी व इलाज के लिए आने वाले मरीज व उनके परिजन को तंबाकू सेवन से परहेज के लिए संकल्प भी दिलाया गया। प्रशिक्षु जीएनएम ने तंबाकू एवं तंबाकू पात्र का उपयोग से आकर्षक रंगोली बनाकर लोगों को तंबाकू परहेज के ल...