रामपुर, मई 30 -- डीएम के निर्देश पर तंबाकू निषेध पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ रामपुर द्वारा किया गया। सर्वप्रथम हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसका शुभारंभ सीएमओ डा.एसपी सिंह ने अपने कार्यालय में हस्ताक्षर करके किया। जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यालय के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त कोटपा अधिनियम के अनुपालन हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में एक जुर्माना अभियान चलाया गया, जिसमें धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों पर सुसंगत धारा के आधार पर जुर्माना लगाया गया। इस अभियान में कुल 26 व्यक्ति तंबाकू का उपयोग करते हुए पाए गए, जिनसे कुल 2620 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। जिला सलाहकार डा. शहजाद हसन खान एवं जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि तथा तंबाक...