गुमला, जून 1 -- गुमला, संवाददाता। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर शुक्रवार को गुमला जिला पुलिस द्वारा तंबाकू और इससे संबंधित उत्पादों के सेवन से दूरी बनाने का संकल्प लिया गया। यह शपथ समारोह गुमला स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय चंदाली समेत जिले के सभी थाना परिसरों और पुलिस प्रतिष्ठानों में आयोजित किया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमा स्वंय उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि तंबाकू न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि समाज के लिए भी एक गंभीर चुनौती है। पुलिस बल को नशामुक्त जीवनशैली का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए समाज को जागरूक करने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। शपथ समारोह के दौरान तंबाकू के दुष्प्रभावों पर भी चर्चा की गई और पुलिसकर्मियों से आग...