रामगढ़, जून 3 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। महर्षि परमहंस कॉलेज ऑफ एजुकेशन हुहुआ कोठार रामगढ़ झारखंड में मंगलवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के दुरुपयोग को समाप्त करने हेतु जागरूकता अभियान का आयोजन हुआ। जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने शपथ ले कर यह संदेश दिया कि मादक पदार्थ एवं धूम्रपान निषेध से दूर रहना चाहिए। यह ऐसी खतरनाक बीमारियों को दावत देता है, जिसके सेवन करने से घातक बीमारियों के चपेट में आ कर जल्द ही मृत्यु तक पहुंच जाते हैं। इसलिए सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों,कर्मचारियों एवं समाज के लोगों को यह संदेश दिया गया कि वह इन मादक पदार्थों से दूर रहें। देश, प्रदेश, जिला, समाज, व्यक्ति के लिए बहुत ही हानिकारक होता जा रहा है। इससे हमारे समाज के छात्र-छात्राओं को और सभी वर्ग के लोगों को इससे बचना चाहिए। इस पर अधिक से अधिक जागरूकता फैलाया जाना चाहिए...