संभल, जून 1 -- विकासखंड असमोली के गांव काफूरपुर में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर ग्रामोत्थान सेवा समिति द्वारा एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को तंबाकू सेवन से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी गंभीर नुकसान और बीमारियों के प्रति सचेत करना था। समिति अध्यक्ष निशु सिंह ने कहा कि तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। यह कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग जैसी घातक बीमारियों का कारण बन सकता है। उन्होंने बताया कि हर साल लाखों लोगों की जान तंबाकू से जुड़ी बीमारियों के कारण जाती है, इसके बावजूद लोग इसकी लत में फंसे रहते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे स्वस्थ जीवन के लिए तंबाकू का त्याग करें और बच्चों को भी इससे दूर रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस तंबाकू से हो...