प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 31 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। धूम्रपान करने वाला व्यक्ति न केवल अपने जीवन के लिए बल्कि अपने परिवार व समाज के लिए भी कैंसर का खतरा पैदा करता है। तंबाकू स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण को भी दूषित करता है। उक्त बातें शनिवार को कचहरी में एडीजे सुमित पंवार ने कही। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर एडीजे कचहरी परिसर में शनिवार को इंडियन डेंटल एसोसिएशन, अधिवक्ता परिषद अवध की ओर आयोजित जागरूकता, दंत परीक्षण शिविर का उदघाटन के बाद बोल रहे थे। आईडीए के सचिव डॉ इम्तियाज अली व डॉ अजय सिंह ने अपर जिलाजज का सम्मान किया। कार्यक्रम में विशेष लोक अभियोजक महेश कुमार गुप्ता, अधिवक्ता परिषद के जिला महामंत्री शिवेश कुमार शुक्ल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...