अररिया, मई 29 -- अररिया, वरीय संवाददाता। तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में विशेष अभियान शुरू हो रहा है। 31 मई को होने मनाये जाने वाले विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में यह अभियान पांच जून तक संचालित होगा। इस विशेष अभियान के क्रम में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप की अगुआई में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ आकाश कुमार राय, वीडीसीओ रामकुमार, डॉ साइना, अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार, एफएलसी प्रभात रंजन, साइकोलोजिस्ट शुभम कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौ...