रामपुर, जून 1 -- विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही जनपद रामपुर में चलाए जा रहे तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम पर विशेष चर्चा की गई। जिला अस्पताल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीएसएम नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा तंबाकू के हानिकारक प्रभाव को दर्शाते हुए विभिन्न प्रकार केस पोस्टर आदि बनाए गए। इन पोस्टर का अवलोकन सीएमएस डा. डीके वर्मा द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...