देवघर, जून 24 -- देवघर, प्रतिनिधि। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर देवघर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिला सदस्यों द्वारा एक प्रभावशाली जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह अभियान नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा के निर्देश पर संचालित हुआ, जिसमें नगर निगम के कई मोहल्लों व सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को तंबाकू और मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। रैली के दौरान महिलाओं ने छतिसी, बत्तीसी, तेतिसी, रामपुर, महेशमारा और साहेब पोखर जैसे क्षेत्रों में जाकर मानव श्रृंखला बनाई और नागरिकों को नशामुक्त जीवन की शपथ दिलाई। साथ ही, 'सेल्फी प्वाइंट' जैसे रचनात्मक माध्यमों से भी जन-संदेश दिया गया, जिसने युवाओं और आम नागरिकों का ध्यान आकर्षित किया। इस आयोजन में सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह, नगर मिशन प्रबंधक कौशल किश...