चक्रधरपुर, जून 1 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल तथा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाई। जबकि अनुमंडल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंशुमन शर्मा ने शपथ दिलाई। मौके पर डॉ. अंशुमन शर्मा ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को तम्बाकू का उपयोग न करने एवं परिजनों, मित्रों व परिचितों को भी तम्बाकू का सेवन न करने के लिये प्रेरित करने व पर्यावरण को तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने की शपथ दिलाई गई। तम्बाकू या धूम्रपान व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालता हैं। दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी रूप से तंबाकू का सेवन कर रहे ह...