पीलीभीत, जून 1 -- पूरनपुर। विश्व तंबाकू दिवस पर अस्पतालों में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सीएचसी में डॉ. सूरज पांडेय ने अस्पताल में मौजूद स्टाफ और तीमारदारों को इसकी जानकारी दी। कहाकि तंबाकू के कारण ही रोजाना पूरे देश में सैकड़ों मौते होती है। यहां पर चीफ फार्मासिस्ट जितेंद्र कुमार, मोहम्मद शाकिब, एजाज अहमद, आरबी मिश्रा सहित कई लोग थे। इसके अलावा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सेहरामऊ उत्तरी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज चौधरी ने चिकित्सालय में आये मरीजों को तम्बाकू के प्रयोग से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए उनको जागरूक किया। तम्बाकू के प्रयोग से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हो सकती है। इस मौके पर डॉ. नीरज चौधरी, आशीष दीक्षित, सुरेश शुक्ला, उदित शर्मा,शेरू मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...