नोएडा, मई 31 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) ग्रेटर नोएडा में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों को तंबाकू के उपयोग से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी खतरों के बारे में बताया गया। तंबाकू का सेवन न करने की अपील की गई। संस्थान के निदेशक बिग्रेडियर डॉ़ आरके गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत स्वास्थ्य वार्ता के साथ हुई। इस दौरान छात्रों, शिक्षकों, नर्सिंग स्टाफ और समुदाय के सदस्यों से तंबाकू के खिलाफ आवाज उठाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया। चिकित्सकों और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर तंबाकू के प्रभावों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...