बागपत, नवम्बर 8 -- डायबिटीज दुनिया भर में एक आम बीमारी बनती जा रही है, जो सभी उम्र के लोगों को प्रभावित करती है। इस बीमारी की वजह से शरीर के बाकी अंग भी प्रभावित होते हैं। इसलिए इसे 'साइलेंट किलर' भी कहा जाता है। यह बीमारी वयस्कों और बुजुर्गों में सामान्य है, लेकिन अब बच्चे भी डायबिटीज के शिकार हो रहे हैं, यहां तक कि नवजात भी इस बीमारी के चपेट में आने लगे हैं। जिसके चलते खेलकूद की उम्र में बच्चे इंसुलिन झेल रहे है। अभी तक आपने व्यस्कों और बुर्जुगों को डायबिटीज से ग्रसित होते हुए अनेकों बार देखा और सुना होगा। बागपत जनपद की बात करें, तो यहां 20 हजार से अधिक लोग डायबिटीज से ग्रसित है। जो सरकारी अस्पतालों से लेकर नीम-हकीमों तक से अपना इलाज करा रहे है, लेकिन अब नवजात से लेकर 18 साल तक के बच्चें भी डायबिटीज से ग्रसित मिल रहे है। इतना ही नहीं जि...