मथुरा, नवम्बर 13 -- मथुरा में जब तक सुबह कचौड़ी जलेबी का नाश्ता न हो तो मजा नहीं आता है। इसमें मिठाई हो तो और आनंद आ जाता है। मिठाई के शौकीन ब्रजवासियों के स्वास्थ्य को डायबिटीज खराब कर रही है। खानपान की अनदेखी से शुगर की समस्या बढ़ती जा रही है। चिकित्सकों के पास अधिकतर मरीज इसी बीमारी के आ रहे हैं। शादी एवं अन्य पार्टियों में मन को कंट्रोल करना मुश्किल होता है। इसका असर शरीर के अन्य अंगों पर पड़ रहा है। लोगों की बदलती दिनचर्या भी उनको डायबिटीज का रोगी बना रही है। होली गेट निवासी एक बुजुर्ग का ऑपरेशन होना था। डायबिटीज चेक की तो बढ़ी हुई थी। चिकित्सक ने कहा कि डायबिटीज कंट्रोल करके आना। फ्री चिकित्सा शिविर में जब लोग जांच कराते हैं तो पता चलता कि उनको शुगर की समस्या है। चिकित्सकों की ओपीडी में आने वाले मरीजों से बातचीत एवं समस्या पूछी जाती...