शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। डाक अधीक्षक राजेश शर्मा ने विश्व डाक दिवस के अवसर पर "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया गया। डाक विभाग के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक पेड़ लगाए। इसके अलावा जिले के विभिन्न स्कूलों में बच्चों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने पर्यावरण और डाक सेवाओं पर आधारित पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना और बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी का भाव जागृत करना बताया गया। अधीक्षक ने कहा कि 09 अक्टूबर 1874 को यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के गठन हेतु बर्न, स्विटजरलैण्ड में 22 देशों ने एक संधि पर हस्ताक्षर किया था। इसी कारण 09 अक्...