इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- कहीं शौचालय में ताला तों कहीं निर्माण में हुआ घोटाला गंदगी और संचालन में हो रहीं लापरवाही से खुले में शौच जारी फ़ोटो-39. सामुदायिक शौचालय में लटका ताला। इटावा, संवाददाता। जहां एक ओर केन्द्र व प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत मिशन को लेकर सजग है साथ ही जिले को ओडीएफ होने का जिले के अधिकारी दावा करते हैं। लेकिन महेवा विकास खंड की ग्राम पंचायत दिलीपनगर मडैया में बने शुलभ शौचालय में ताला पड़े होने के चलते ग्रामीण परेशान हैं। जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि कुछ नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जहां एक ओर लोगों को खुले में शौच न जाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शुलभ शौचालय गाँव में खोले जा रहे हैं। मडैया दिलीपनगर में बने शुलभ शौचालय में ताला पड़े होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मामले म...