हरदोई, नवम्बर 18 -- स्वच्छ भारत मिशन फेज वन: 600000 से अधिक शौचालय बने फेज टू : 1.5 लाख से अधिक व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण हुआ। - 1293 ग्राम पंचायतों में बनाए गए सार्वजनिक शौचालय फोटो: स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत बनाए गए सार्वजनिक शौचालय हरदोई, संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत पंचायतों ने मनमानी करते हुए चहेतों को जम कर शौचालय आवंटित कर दिए। विभाग ने दरियादिली कुछ ऐसी दिखाई कि 2011 की जनगणना में दर्ज परिवारों की संख्या से भी अधिक शौचालय बांट दिए गए। अब कुछ ऐसा हाल हो गया है कि जनपद की 1293 ग्राम पंचायतों में से 80 फीसदी पंचायतों का शौचालय आवंटन का कोटा पूरा हो चुका है। इन ग्राम पंचायतों में शौचालय आवंटन पर रोक लगा दी गई है, ऐसे में बहुत से पात्र परिवार खुले में शौच करने को मजबूर हैं। शौचालय निर्माण की धनराशि आवंटन पर ...