शामली, जुलाई 14 -- रविवार को विश्व जाट महासभा की एक बैठक शहर के कैराना रोड स्थित एक रेस्तरां में आयोजित की गई, जिसमें पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरपाल सिंह जाट ने शामली निवासी योगेन्द्र मलिक को जिलाध्याक्ष नियुक्त किया। बैठक में समाज की एकता और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का निर्णय लिया गया। रविवार को आयोजित बैठक में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरपाल सिंह जाट कहा के जाट समाज का गौरव शाली इतिहास रहा है। उसकी लय को आगे बढाते हुए जाट समाज में फैली कुरीतियों दूर करे। समाज में फैले आपसी मतभेद को दूर करे और समाज की समस्याओं का आपस में बैठकर निराकर कराये। समाज की उनत व प्रगति के लिए जाट समाज को हम सब लोग मिलकर आगे बढ़ाने के लिये संघर्ष करेंगे। आने वाली पीढ़ी की उन्नति व प्रगति के लिए विश्व जाट महासभा से सम्बन्धित सभी पदाधिकारियों ने मिलकर स...