जमशेदपुर, दिसम्बर 20 -- जमशेदपुर। ग्रामीण महिलाओं में माहवारी एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व जन सेवा ट्रस्ट की ओर से सरजामदा में शनिवार को एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को निःशुल्क प्रोजेक्ट बाला सैनिटरी पैड वितरित किए गए तथा मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षित उपायों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित महिलाओं के पंजीकरण और परिचय के साथ हुई। इसके बाद डॉ. मनीष झा ने ग्रामीण क्षेत्रों में मासिक धर्म से जुड़े स्वास्थ्य जोखिम, स्वच्छता की कमी और सुरक्षित उत्पादों के अभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संक्रमण से बचाव, महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए स्वच्छ और सुरक्षित सैनिटरी पैड का उपयोग आवश्यक है।ट्रस्ट के सदस्यों ने प्...