जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- विश्व जन सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने टेल्को स्थित लक्ष्मीनगर अस्पताल में शुक्रवार को कुष्ठ रोगियों की मरहम पट्टी की। शिकायत है कि बहुत सारे कुष्ठ मरीजों की ड्रेसिंग सही तरीके से नहीं हो पाती थी। परंतु आज ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की मौजूदगी की वजह से नर्सों के द्वारा अच्छी तरह किया गया। उन्होंने स्वयंसेवकों को भी कुष्ठ मरीजों की पट्टी करना सिखाया। शुक्रवार को वहां कुल 35 मरीज पहुंचे थे। ट्रस्ट के स्वयंसेवकों में आशीष झा, नेहा टोप्पो, अंशु, अमन शर्मा और अनूप यादव आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...