आरा, जून 15 -- -27 जून से 10 जुलाई तक चलाया जायेगा सामुदायिक उत्प्रेरण पखवारा -11 से 31जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा पखवारा का होगा आयोजन आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में जनसंख्या स्थिरता माह के तहत आज 16 से 26 जून तक प्रारंभिक चरण, 27 जून से 10 जुलाई तक सामुदायिक उत्प्रेरण पखवारा व 11 से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा पखवारा का आयोजन किया जाना है। इसके तहत जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत उपलब्ध सेवाओं के प्रति लोगों में जागरूकता व योग्य दंपतियों को इच्छित सेवा प्रदान करना है। जनसंख्या स्थिरता माह के बेहतर प्रबंधन व अन्य विभागों से समन्वय के लिए जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सम्बद्ध विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी,सलाहकार व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक का आयोजन किया जायेगा। प्रखंड स्तर पर भी प्रखंड विकास पदा...