चाईबासा, जुलाई 11 -- चाइबासा। विश्व जनसंख्या दिवस सदर अस्पताल के मिटिंग हाल में शुक्रवार को मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले सभी प्रखंडों के डॉक्टर, एएनएम और सहियाओ शाल और मेमोंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन ने कहा कि जनसंख्या को संतुलित करने के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब लोग जागरूक हो जाएंगे तो अपने आप जनसंख्या में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि बरसात के समय विभिन्न प्रकार की बीमारियां शुरू हो जाती उस पर भी घ्यान देने की जरूरत है।फील्ड में एएनएम और सहिया ही काम करती है। उन्होंने सभी से और भी बेहतर काम करने और अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य लाभ ...