भभुआ, जुलाई 11 -- सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज में जागरूकता रैली व संगोष्ठी का हुआ आयोजन शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय में एनएसएस ने आयोजित किया सेमिनार (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। विश्व जनसंख्या दिवस पर स्कूल-कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के सेहत केंद्र व डीबीटी स्टार कॉलेज द्वारा संयुक्त जागरूकता रैली निकाली गई। संगोष्ठी भी कराई गई। सेहत केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ. वंशीधर उपाध्याय के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं ने जनसंख्या नियंत्रण पर विविध स्लोगन और पोस्टर प्रदर्शित करते हुए रैली निकाली। इसके माध्यम से युवाओं के भीतर बढ़ती जनसंख्या के प्रभाव और निवारण का संदेश दिया। रैली के बाद सेमिनार हॉल में संगोष्ठी हुई। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा ने की और कहा कि ...