अल्मोड़ा, जुलाई 11 -- अल्मोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शचि शर्मा की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुक्रवार को मां अम्बे नर्सिंग कालेज, होली एंजिल पब्लिक स्कूल और जय श्री कालेज में पौधारोपण कर विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया। विद्यार्थियों को बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणाम, कारण, लीगल सर्विस के कार्य, निःशुल्क विधिक सहायता, नालसा, हेल्पलाइन नंबर आदि की जानकारी दी। डा.सज्जन कुमार शौकिन ने बढ़ती जनसंख्या के रोकथाम के विषय में बताया। प्रधिकरण की ओर से मध्यस्थता अभियान की जागरुकता के लिए पम्पलेट बांटे। यहां विधार्थी, शिक्षक और अधिकार मित्र आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...