हापुड़, जुलाई 12 -- रेलवे रोड स्थित चौधरी महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज में मेरा युवा भारत अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की ट्रस्टी चौधरी रेणुका सिंह और प्राचार्य डॉ. हरीश कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर की। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रहीमा, द्वितीय स्थान महक और तृतीय स्थान वरदान ने प्राप्त किया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रस्टी रेणुका सिंह ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस का उद्देश्य युवाओं को एक निष्पक्ष और आशावादी समाज में अपने परिवार की योजना बनाने के लिए सशक्त करना है। यह दिवस स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक अवसरों के प्रति युवाओं को जागरूक ...