देवघर, जुलाई 7 -- बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय के सभागार में डब्लूओआरसी (वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन्स आर्गेनाईजेशन) के बैनर तले आगामी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर डब्लूओआरसी के संस्थापक डॉ. एन डी मिश्रा ने कहा कि देश में अनियंत्रित गैर अनुपातिक जनसंख्या एक भयावह रूप में सामने है। इसके निदान को लेकर 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस पर एक जागरूकता लाने एवं प्रभावशाली कानून बनाने के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए कार्यक्रम आयोजित की जानी है। इसे लेकर देवघर के प्रबुद्धजनों संग बैठक की गई। ताकि कार्यक्रम की रुपरेखा तैयारी की जा सके। उन्होंने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर लोगों के बीच जागरूकता लाने एवं प्रभावशाली कानून बनाने के लिए व सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लि...