मुंगेर, जुलाई 12 -- मुंगेर, निज संवाददाता । विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल में परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा के पश्चात प्रभातफेरी निकाली गई। सिविल सर्जन डा. राम प्रवेश प्रसाद ने प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभातफेरी में एएनएम स्कूल की प्रशिक्षु छात्राएं शामिल हुई जो हाथ में फैमिली प्लानिंग का स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर शहर भ्रमण के पश्चात पुन: सदर अस्पताल पहुंची। मौके पर शिविर लगाकर फैमिली प्लानिंग के लिए अस्पताल पहुंची महिला व पुरूषों का बंध्याकरण व नसबंदी के लिए काउंसिलिंग किया गया। मौके पर डा.रमण कुमार, डा. निर्मला गुप्ता, डा. अलका, फैमिली प्लानिंग काउंसेलर योगेश कुमार, अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन, लेखापाल उत्तम केशरी सहित अन्य मौजूद थे। परिचर्चा को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने तेजी ...