अररिया, जुलाई 12 -- अररिया, निज संवाददाता अररिया प्रखंड के दियारी मजगामा गांव वार्ड संख्या तीन में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विभाग के धर्मेंद्र कुमार उपस्थित थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास कुमार मंडल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होता है। महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने में समाज की भूमिका अहम है।उन्होंने कहा कि वर्ष 1990 में पूरे विश्व ने हम दो हमारे दो का संकल्प लिया था।उन्होंने चीन और भारत की बढ़ती आबादी पर चिंता व्यक्त करते हुए जनसंख्या नियंत्रण के प्रति महिलाओं को जागरूक किया।वहीं मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि "छोटी-छोटी घटनाएं समाज में बड़े अभिशाप का रूप ले सकती हैं। इसलिए सभी को अग्निशमन के प्रति जागर...