नोएडा, जुलाई 11 -- नोएडा। आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने सेहत सही लाभ कई अभियान के तहत जनसंख्या वृद्धि के दुष्प्रभाव, महिला और शिशु स्वास्थ्य सहित जागरुकता अभियानों की भूमिका पर चर्चा की। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए एमएमजी अस्पताल की सीनियर मेडिकल ऑफिसर और आशा जिला ट्रेनर डॉ. पवन कुमारी थिरानिया ने की। आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि देश में बढ़ती जनसंख्या और उपलब्ध संसाधन के बीच संतुलन बनाना बेहद जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...