अररिया, जुलाई 12 -- अररिया, निज प्रतिनिधि विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर जिले में 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में 11 से 31 जुलाई तक आयोजित परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के क्रम में जनसंख्या स्थिरीकरण के महत्व के प्रति समुदाय को जागरूक करने, परिवार नियोजन के लिये उपलब्ध संसाधनों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने व योग्य दंपतियों को इच्छित सेवाओं का लाभ सुलभता पूर्वक उपलब्ध कराने की दिशा में जरूरी पहल किया जायेगा। मौके पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं आगामी 15 जुलाई से 14 सितंबर तक आयोजित होने वाले दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सारथी रथ को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज, एनसीडीओ डॉ राजेंद्र कुमार, जिला सामुदायिक समन्वयक सौरव कुमार न...