बक्सर, जुलाई 11 -- युवा के लिए ---- उल्लास हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर दिया जनसंख्या नियंत्रण का संदेश युवा पीढ़ी को सबसे अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है फोटो संख्या-17, कैप्सन- शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित रैली में भाग लेतीं एसएम कॉलेज की छात्राएं। डुमरांव, संवाद सूत्र। विश्व जनसंख्या दिवस पर शुक्रवार को स्थानीय सुमित्रा महिला कॉलेज की छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले एक जागरूकता रैली निकाली। रैली का उद्देश्य जनसंख्या वृद्धि से उत्पन्न समस्याओं को लेकर आमजन को जागरूक करना और जनसंख्या नियंत्रण के प्रति समाज को संवेदनशील बनाना था। रैली में छात्राओं ने हाथों में स्लोगन वाले पोस्टर, बैनर व तख्तियां लेकर जनसंख्या नियंत्रण का संदेश दिया। रैली की शुरुआत कॉलेज परिसर से हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस कॉलेज ...