बदायूं, जुलाई 13 -- फोटो : बदायूं, संवाददाता। विश्व जनसंख्या दिवस के उपलब्ध में वैश्विक जनसंख्या संबंधी मुद्दों और प्रजनन स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन के महत्व के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूं के नर्सिंग कॉलेज में एवं रूपाली चौधरी, सहायक प्रोफेसर और पूजा बघारी, नर्सिंग ट्यूटर की देखरेख में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर डॉ. श्रीनिवासन गांधी, प्राचार्य नर्सिंग कॉलेजके स्वागत भाषण से हुई। मुख्य अतिथि, डॉ. अरुण कुमार प्राचार्य डीन ने रैली को हरी झंडी दिखाई और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जन स्वास्थ्य में जनसंख्या नियंत्रण के महत्व पर प्रकाश डाला। बीएससी नर्सिंग द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने परिसर में एक रैली का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने छोटा परिवार, सुखी परिवा...