अलीगढ़, जुलाई 12 -- अलीगढ़ । सूर्य विहार कॉलोनी स्थित विनायका इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता कराई गई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में जहां इशिका व गीतिका प्रथम, डिंपल, पुनीत कृष्णा, महक व अर्पिता वर्मा द्वितीय एवं राशि, धनिष्का, सांझ, सिद्धि व कशिश तृतीय रहे वहीं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में अलग-अलग स्लोगन लिखकर कौशल व तनिष्का प्रथम, वैष्णवी व आकांशा द्वितीय एवं कुमारी वर्षा, अनिका व रुद्र तृतीय रहे। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर पीयूष वर्मा, निदेशक मनोज शर्मा, प्रधानाचार्या अल्पी भटनागर, चेतना तोमर, बबली मेम, दिव्या मेम, राधा मेम, राजू सर, जितेंद्र सर, पूनम मेम, दीपा मेम, सौरभ सर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...