कुशीनगर, जुलाई 11 -- कुशीनगर। नयी जनगणना को हलचल शुरू हो गयी है। एक तरफ बढ़ती जनसंख्या पूरी दुनिया के लिए चिंता का सबब बनी हुई है, तो दूसरी तरफ कुशीनगर से एक राहत देने वाली खबर है। जनसंख्या तो यहां भी बढ़ी है, लेकिन इसकी वृद्धिदर में लगभग 12 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। यहां की जनसंख्या वृद्धि दर 35.1 फीसदी से घटकर 23.2 फीसदी पर आ गई है। इसके पीछे कई कारक बताए जा रहे हैं। बहुत से परिवार कम संतान सुखी इंसान के सिद्धांत को खुद अपना चुके हैं तो सरकार भी परिवार नियोजन के जरिए कार्यक्रम संचालित कर लोगों को इसके फायदों के बारे में जागरुक करती आई है।्र्र अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी पर नजर डालें तो वर्ष 1991 की जनगणना के अनुसार जिले की कुल जनसंख्या 22,58,159 थी, जिसमें 21,49,395 ग्रामीण तथा 1,08,764 शहरी थे। पूर्व के ...