मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा स्थित एक होटल सभागार में मंगलवार को विश्व छाया दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मीडिया के फोटोग्राफर एवं व्यवसायिक फोटोग्राफर को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. संजय पंकज ने कहा कि फोटोग्राफी कला और संस्कृति का एक जीवंत माध्यम है। फोटो न केवल सौन्दर्य के लिए बल्कि जीवन के उत्साहवर्धन के लिए भी अनिवार्य है। हमारे भीतर संवेदना और राग पैदा करता है। बचपन का फोटो इस उम्र में देखते हुए हमारे सामने अतीत और वर्तमान एक हो जाता है। मुजफ्फरपुर की सांस्कृतिक चेतना में वरिष्ठ छायाकार देवाशीष दास बड़े ही उत्साह के साथ कई दशकों से विश्व छाया दिवस का आयोजन करते हुए मीडिया के विभिन्न माध्यमों के फोटोग्राफरों एवं गैर व्यवसायिक फोटोग्राफरों को सम्म...